सहारनपुर में गद्दे और प्लाईबोर्ड की दुकान में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
सहारनपुर। कस्बा गंगोह क्षेत्र के शिव चौक स्थित गद्दे और प्लाईबोर्ड के दुकानदार सचिन गोयल की दुकान में बीती रात आग लग गई। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक ने आनन-फानन में शटर खोला लेकिन तब तक आग विकराल रूप ले चुकी थी। देर रात तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी और नगर पालिका की टीम आग पर काबू पाने में जुटी थी।
जानकारी के मुताबिक तीतरों रोड स्थित शिव चौक के समीप पुराने आढ़त बाजार में सचिन गोयल की गद्दे और प्लाईबोर्ड के सामान की दो मंजिला दुकान है। बीती रात वह रोज की तरह दुकान बंद करके घर चले गए थे। कुछ देर बाद ही पड़ोसियों ने बताया कि दुकान से धुंआ निकल रहा है। वह तत्काल दुकान पर पहुंचे। शटर खोला लेकिन तब तक आग भड़क चुकी थी। बताया जा रहा है दूसरी मंजिल तक आग फैल गई थी।
मौके पर पहुंचे व्यापारी नेता दीपांशु गोयल ने नगर पालिका और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। नगर पालिका की टीम और थाने से पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग बुझाने का काम शुरू किया। घंटे भर की मशक्कत की बाद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका था। दमकल कर्मचारी और नगर पालिका की टीम आग बुझाने में जुटी थी। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुटे थे। देर रात तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका था। आग से काफी बडे नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
