Sambhal News: चंदौसी (संभल)। शनिवार शाम बहजोई रोड पर मझावली मिल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में शोक और सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रियासत (30), निवासी बिलारी, जिला मुरादाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मोबाइल और पैसे से हुई युवक की पहचान
सड़क पर पड़े युवक के शव के पास बाइक और दो मोबाइल फोन के साथ 2100 रुपये भी मिले। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त मोबाइल फोन के माध्यम से की। पुलिस ने बताया कि युवक का घर बिलारी के सीओ ऑफिस के पीछे है।
हाईवे पर खड़ी ट्रॉलियों ने बढ़ाया खतरा
स्थानीय लोगों ने बताया कि मझावली मिल के बाहर हाईवे पर गन्ने की ट्रॉलियां अक्सर खड़ी रहती हैं। इससे सड़क पर वाहनों के लिए जगह बहुत कम बचती है और दोनों दिशाओं से आने-जाने वाले वाहनों के लिए दुर्घटना का खतरा बढ़ जाता है। यही कारण माना जा रहा है कि युवक की यह जानलेवा दुर्घटना हुई।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना बनियाठेर प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और अज्ञात वाहन की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई है।