“मेरठ साइबर टीम की बड़ी कामयाबी! पीड़ित को कराया ऑनलाइन फ्रॉड का पैसा रिफंड!”
मेरठ। थाना ब्रहमपुरी साईबर टीम ने पीड़ित के ऑनलाइन फ्राड हुए 31,692 रुपये रिफंड कराए हैं। साइबर अपराधों की रोकथाम एवं पीड़ितों की धनराशि की रिकवरी हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना ब्रहमपुरी पर गठित साइबर टीम द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई है।
पीड़ित अनिल कुमार निवासी माधवपुरम थाना ब्रहमपुरी ने बताया कि उसके मोबाइल के गिर जाने का फायदा उठाकर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके साथ ऑनलाइन फ्रॉड किया। उसके बैंक खाते से 70,690 रुपये की ठगी की गई थी। पीड़ित ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज कराई थी।
प्रभारी निरीक्षक थाना ब्रहमपुरी के निर्देशन में गठित साइबर टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की। जांच के दौरान फ्रॉड के खाते में पैसों को होल्ड कराया गया। तत्पश्चात न्यायालय और संबंधित बैंक से पत्राचार कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की गई। परिणामस्वरूप पीड़ित के खाते में 31,692 रुपये रिफंड कराए गए हैं।
