मेरठ में नौचंदी पुलिस की बड़ी सफलता: शातिर चोर गिरफ्तार, मोबाइल और नकदी बरामद
मेरठ। थाना नौचंदी पुलिस ने क्षेत्र में चोरी की घटना करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से चोरी किया मोबाईल, एक हजार रुपये नकद और तार के पांच बंडल बरामद हुए हैं। सोनिया पत्नी दीपक कुमार हाल निवासी फूलबाग कालोनी ने थाना नौचन्दी में तहरीर दी थी। दी गई तहरीर में बताया गया था कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा 7 नवंबर की रात्रि में घर में घुसकर मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया है। तहरीर सूचना के आधार पर मु0अ0सं0 361/25 धारा 305/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात चोर के विरुद्ध पंजीकृत किया गया था।
मोबाइल की बरामदगी व अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी सिटी के निर्देशन व सीओ सिविल लाईन के पर्यवेक्षण में थाना नौचंदी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त अंशुल गुप्ता उर्फ बोबी पुत्र छोटेलाल गुप्ता निवासी न्यू मोहनपुरी थाना सिविल लाईन को पुरानी मोहनपुरी से गिरफ्तार किया है। जिसके कब्जे से चोरी गया मोबाइल बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने निधा स्टील की दुकान से कीमती तार भी चोरी किया था।
जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मु0अ0स0- 327/2025 धारा 305/331(4) बीएनएस पूर्व से दर्ज है। आरोपी ने चोरी किये गये सामान में से पांच बण्डल तार स्टील के गाँधी आश्रम से आगे नाले के पास पडे खाली जंगल से बरामद करवाए हैं। अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है जो अपने साथी के साथ मिलकर घरों से चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है। अभियुक्त के विरूद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है।
