पूर्व सांसद दानिश अली को फेसबुक पर जान से मारने की धमकी, रमेश बिधूड़ी का हवाला देकर दी चेतावनी
Amroha News: अमरोहा के पूर्व सांसद कुंवर दानिश अली को लगातार दूसरे दिन जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी फेसबुक पोस्ट के माध्यम से दी गई है। मामला कांग्रेस नेता सचिन चौधरी से चल रहे विवाद के बीच सामने आया है। पुलिस ने मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है।
अमरोहा आने की दी नसीहत
साइबर थाने में सक्रिय जांच
पूर्व सांसद के करीबी कांग्रेस नेता शमीम अय्यूब ने इस धमकी के खिलाफ साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने पुष्टि की है कि धमकी के दोनों मामलों की जांच चल रही है। अय्यूब ने कहा कि “लगातार मिल रही धमकियां लोकतांत्रिक वातावरण के लिए खतरा हैं।”
सोशल मीडिया पर समर्थक आमने-सामने
मामले की जड़ में कांग्रेस नेता सचिन चौधरी और दानिश अली के बीच जुबानी तकरार बताई जा रही है। इस विवाद के चलते दोनों के समर्थक सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ पोस्ट कर रहे हैं। बुधवार को दिल्ली निवासी अभिषेक पांडे ने भी फेसबुक पर धमकी भरा कमेंट किया था।
एसपी अमित कुमार आनंद ने दी
अमरोहा के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि “साइबर सेल टीम दोनों धमकी मामलों की जांच कर रही है। जांच पूरी होते ही आवश्यक विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।” वहीं, पूर्व सांसद दानिश अली ने मीडिया से बात करने से इंकार कर दिया।
