मेरठ रेलवे स्टेशन पर युवक की ट्रेन से दर्दनाक मौत, ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था
मेरठ। मेरठ के कैंट रेलवे स्टेशन पर ईयरफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहे युवक की ट्रेन की चपेट में आऩे से कटकर मौत हो गई। युवक की शिनाख्त जमीर निवासी सरधना के रूप में हुई है।
सरधना निवासी जमीर कपड़ों की फेरी लगाता था। परिवार में शादी के कारण वह मुंबई से मेरठ आने के लिए ट्रेन में सवार हुआ। देर शाम जब वह मेरठ कैंट स्टेशन पर गोल्डन टैंपल मेल से पहुंचा तो बाहर निकलने के लिए वो पटरी पार करने लगा। इस दौरान वो खाली पड़े रेलवे ट्रैक पर चलने लगा। उसने कान में मोबाइल की लीड लगाई हुई थी। इतने में दिल्ली से सहारनपुर की ओर जा रही जनशताब्दी की चपेट में आ गया और उसके दो टुकड़े हो गए। उसने मौके पर दम तोड़ दिया। उसका शव 300 मीटर दूर झाड़ियों में गिरा। सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई।
जीआरपी इंस्पेक्टर नीरज तोमर ने बताया कि जमीर ने ईयरफोन लगाया था। इस वजह से उसे ट्रेन के इंजन का हॉर्न नहीं सुनाई दिया। मृतक ने हादसे से कुछ देर पहले अपने घर फोन किया था। तलाशी में उसके पास से फोन निकला। डायल आखिरी नंबर पर कॉल बैक कर उसके परिजनों को हादसे के बारे में बताया। पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया तो परिजनों का रोकर बुरा हाल हो गया।
