मुज़फ्फरनगर में स्कूल में बच्चों से लगवाई झाड़ू, वीडियो वायरल होने पर एबीएसए ने मांगा स्पष्टीकरण
मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल क्षेत्र के ग्राम गुनियाजुड्डी में स्थित कंपोजिट विद्यालय एक बार फिर विवादों में घिर गया है। स्कूल के कमरे में यूनिफॉर्म पहने नन्हे बच्चों द्वारा झाड़ू लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस घटना ने स्कूल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और अभिभावकों तथा ग्रामीणों में गहरा रोष व्याप्त है।
वायरल वीडियो में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि प्राथमिक स्तर के बच्चे हाथों में झाड़ू लेकर क्लासरूम की सफाई कर रहे हैं, जबकि यह कार्य ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी की जिम्मेदारी होती है। ग्रामीणों का कहना है कि अधिकतर परिषदीय विद्यालयों में सफाई कार्य ठीक से नहीं किया जाता है, जिसका खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ता है।
यह दृश्य देखकर अभिभावकों में नाराजगी है। उनका स्पष्ट कहना है कि बच्चों को स्कूल में पढ़ाई के लिए भेजा जाता है, न कि सफाई जैसे कार्यों के लिए। बच्चों को सफाई कार्य में लगाए जाने से उनकी शिक्षा भी प्रभावित हो रही है।
शिक्षा विभाग ने लिया संज्ञान
मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग ने त्वरित संज्ञान लिया है। खंड शिक्षा अधिकारी (ABSA) अमरवीर सिंह ने इस प्रसारित वीडियो का संज्ञान लिया और तुरंत प्रभाव से पूरे स्टाफ को नोटिस भेज दिया है।
अमरवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने स्टाफ से दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि स्पष्टीकरण प्राप्त होने और जांच पूरी होने के बाद, इस लापरवाही के लिए जिम्मेदार पाए गए शिक्षकों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह घटना परिषदीय विद्यालयों में बच्चों से काम कराने की पुरानी शिकायतों को फिर से उजागर करती है और अधिकारियों के लिए यह सुनिश्चित करने की चुनौती पेश करती है कि बच्चों के सीखने के माहौल को किसी भी गैर-शैक्षणिक गतिविधि से बाधित न किया जाए।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
