बांदा में मुठभेड़! 25 हजार का इनामी बदमाश भानू गिरफ्तार
बांदा। उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में थाना जसपुरा पुलिस ने रविवार देर रात हुई मुठभेड़ के दौरान 25,000 रुपए के इनामी बदमाश भानू उर्फ भानू प्रताप पुत्र कमल, निवासी ग्राम वाहुण्डरी थाना जसपुरा को गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में अभियुक्त के पैर में गोली लगी है। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा, एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 530 रुपए नगद बरामद किए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त भानू, थाना जसपुरा क्षेत्र में हुई अपहरण की सनसनीखेज घटना में मुख्य आरोपी था। ग्राम गौरीकला निवासी शिवशंकर पाल ने 3 सितंबर 2025 को अपने 20 वर्षीय पुत्र के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बताया गया था कि 2 सितंबर की शाम ग्राम के मेले में आपसी विवाद के दौरान भानू और उसके साथियों ने युवक का अपहरण कर लिया था।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अपह्रत युवक को 24 घंटे के भीतर सकुशल बरामद कर लिया था और घटना में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। जबकि मुख्य आरोपी भानू उर्फ भानू प्रताप उस समय से फरार चल रहा था।
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 9 नवंबर 2025 की रात थाना जसपुरा पुलिस टीम गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि थाना क्षेत्र से लगभग दो किलोमीटर आगे झंझरी रोड पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति पैदल जा रहे हैं, जिनमें एक व्यक्ति भानू लग रहा है।
सूचना पर प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस को देखकर अभियुक्त ने आत्मसमर्पण के बजाय फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें भानू के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।
गिरफ्तार अभियुक्त पर अपहरण, लूट, डकैती, मारपीट, गुण्डा एक्ट सहित करीब एक दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। फरार होने पर पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा उस पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
