कैराना: पुलिस से गाली-गलौच और मारपीट करने वाले युवक को गिरफ्तार
कैराना। नगर के चौक बाजार में शनिवार को हंगामा और पुलिसकर्मी से गाली-गलौच कर मारपीट करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी का नाम भोल्लर पुत्र इकबाल निवासी कैराना बाईपास है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रविवार को उसे धर दबोचा।
शनिवार को नगर के कैराना चौक बाजार में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक अचानक हंगामा करने लगा।
वीडियो वायरल होने के बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में पहुंचा। पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री को दिए। निर्देशों के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री, उपनिरीक्षक गौरव चौहान, हेड कांस्टेबल शहजाद, ललित शर्मा व रिंकू भाटी ने रविवार को कांधला तिराहे से आरोपी भोल्लर को गिरफ्तार कर लिया हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक समय पाल अत्री ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा हैं। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
