शामली में 5 लोगों घर में घुसकर महिलाओं से पर हमला बोलने व तोड़फोड़ करने का आरोप, वीडियो वायरल
शामली: कांधला थाना क्षेत्र के गांव मलकपुर में गांव के ही पांच युवकों व उनके साथियों द्वारा एक घर में घुसकर महिलाओं से मारपीट करने और तोड़फोड़ करने की वारदात प्रकाश में आई है। घटना के संबंध में पीड़ित पक्ष ने शाम के समय थाने पहुंचकर पुलिस से आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित पक्ष का कहना है कि यदि उन्हें न्याय नही मिला, तो गांव छोड़ना ही उनके लिए आखरी रास्ता होगा। घटना की वीडियो भी वायरल हुई है।
शिकायकर्ता ने बताया कि घटना के दौरान परिवार के लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को जानकारी दी, जिसके चलते आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित पक्ष का कहना है कि वें आरोपियों द्वारा बार—बार की जाने वाली हरकतों और गुण्डई से परेशान है, क्योंकि गांव में आरोपियों का जातिगत जनाधार अधिक है। परिवार ने शिकायत पर कार्रवाई नही होने पर गांव छोड़ने की बात कही है। हालांकि घटना से जुड़ी बताई जा रही एक सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हुई है, जिसमें कुछ युवक मकान पर पत्थरबाजी करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने पीड़ित पक्ष को कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
