शामली। अपर दोआब शुगर मिल द्वारा इंडेट जारी करने के चलते रविवार को भारी संख्या में गन्नों के वाहन मिल पहुंच गए जिस कारण शहर में एक बार फिर जाम की स्थिति पैदा हो गयी। मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क व हनुमान रोड तक गन्नों के वाहन खडे रहे।
शुक्रवार की रात अपर दोआब शुगर मिल के टरबाइन में तकनीकी खराबी आने के कारण पेराई कार्य ठप्प हो गया था, हालांकि कुछ समय बाद पेराई कार्य शुरू हो गया था लेकिन शनिवार की सुबह एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण पेराई कार्य रुकने से मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क, हनुमान रोड, वीवी इंटर कालेज रोड, सिटी बिजलीघर तक गन्नों के वाहनों की लंबी लाइन लग गयी थी जिस कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पडा था।
हालांकि देर रात मिल ठीक हो गया था और गन्ना भी मिल में पहुंच गया था लेकिन मिल द्वारा इंडेट जारी करने के बाद रविवार को बडी संख्या में गन्ना शुगर मिल पहुंच गया जिस कारण मिल गेट से लेकर अग्रसेन पार्क व हनुमान रोड तक गन्नों के वाहन सडकों पर खडे रहे। हालांकि रविवार का अवकाश होने के कारण ज्यादा भीड नहीं थी लेकिन बाहर से आने वाले वाहन चालकों को जरूर परेशानियों का सामना करना पडा। काफी समय तक वाहन चालक जाम में फंसे रहे, किसी तरह पुलिसकर्मियों ने रास्ता खुलवाकर वाहनों को निकलवाया।