लखनऊ में दर्दनाक हादसा: "मोबाइल लेने लौट रही टीचर को डीसीएम ने मारी टक्कर, मौके पर दर्दनाक मौत"
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के पारा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह गैस सिलेंडर लदे डीसीएम की टक्कर से बाइक सवार टीचर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पारा थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि मौदा ग्राम के रहने वाले किसान अजय की बेटी जूली यादव (24) आशियाना के एलपीएस स्कूल में स्पोर्ट टीचर थी। वह एथलीट भी थी और आल इंडिया हॉकी टीम में भी रहे चुकी थी। उन्हाेंने जूनियर में गोल्ड मेडल भी पाया था। सहयाेगी खिलाड़ी रत्ना ने बताया कि स्कूल से फोन आया कि जूली गंभीर घायल हो गई है और अस्पताल ले जाया गया है। मेडिकल कॉलेज ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के संबंध में परिवार से पता चला है कि स्कूल में बैडमिंटन चैंपियनशिप करायी जा रही थी। सुबह छह बजे बाइक से स्कूल जाने के लिए निकली थी, रास्ते में याद आया कि वो अपना मोबाइल फोन भूल गई है। इसके चलते जैसे ही मौदा मोड़ पर उसने बाइक मोड़ी डीसीएम से टक्कर हो गई। घटना हाेते ही चालक डीसीएम लेकर भाग निकला।
थाना प्रभारी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज अवकोलन किया जा रहा है।
