युवाओं के लिए सुनहरा अवसर: शामली के स्कूलों में लगेंगे रोजगार मेले, 27 नवंबर तक चलेगा अभियान
शामली। जनपद शामली में बेरोज़गार अभ्यर्थियों को रोज़गार के सुनहरे अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से एक बड़ा अभियान शुरू किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) विनय कुमार तिवारी के निर्देशानुसार, ज़िले के चयनित माध्यमिक विद्यालयों में रोज़गार मेलों का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला सेवायोजन अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपनी योग्यतानुसार इन मेलों में हिस्सा ले सकते हैं।
पूरा कार्यक्रम और स्थान:
रोज़गार मेलों का आयोजन प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक निर्धारित तिथियों को किया जाएगा। कार्यक्रम 10 नवंबर: चन्दन लाल नेशनल इण्टर कालेज, कांधला। 11 नवंबर: इण्टर कालेज, एलम। 12 नवंबर: मुरली मनोहर इण्टर कालेज, ईशोपुरटील। 13 नवंबर: राष्ट्रीय शिक्षा सदन इण्टर कालेज, झिंझाना। 14 नवंबर: डी.ए.वी. इण्टर कालेज, ऊन। 17 नवंबर: राजकीय इण्टर कालेज, केरटू। 18 नवंबर: लाला लाजपत राय इण्टर कालेज, थानाभवन। 19 नवंबर: लाला इन्द्र प्रकाश जनता इण्टर कालेज, बाबरी। 20 नवंबर: पब्लिक इण्टर कालेज, कैराना। 21 नवंबर: पं० दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज, तितरवाडा। 25 नवंबर: जनता इण्टर कालेज, लिसाढ़। 26 और 27 नवंबर: दो दिवसीय रोज़गार मेला राष्ट्रीय किसान इण्टर कालेज, शामली में आयोजित किया जाएगा।
इन मेलों में मुख्य रूप से सिक्योरिटी गार्ड के पद पर भर्ती की जाएगी, जिसके लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता हाईस्कूल निर्धारित है। पात्र अभ्यर्थियों की आयु 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए, जबकि न्यूनतम ऊंचाई 168 सेंटीमीटर और वज़न 56 से 90 किलोग्राम के बीच होना चाहिए।
रोज़गार मेलों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को सेवायोजन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in पर पंजीयन कराना अनिवार्य है। अभ्यर्थी अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी चयनित विद्यालय में आयोजित मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं। सभी युवाओं को सलाह दी गई है कि वे अपनी शैक्षणिक योग्यता प्रमाणपत्रों के साथ रोज़गार मेले में पहुँचें।
