शेयर बाजार में दिवाली भावना का असर, बालीप्रतिपदा की छुट्टी से पहले मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी ने रचा बढ़त का नया इतिहास


बालीप्रतिपदा का त्योहार भारतीय संस्कृति में अत्यंत महत्वपूर्ण है।
एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख

मुहूर्त ट्रेडिंग में सेंसेक्स और निफ्टी की शुभ शुरुआत
दिवाली की परंपरा अनुसार मंगलवार को एक घंटे के मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में भारतीय शेयर बाजार ने सकारात्मक संकेत दिए। सेंसेक्स 62.97 अंक या 0.07% की बढ़त के साथ 84,426.34 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 84,665.44 के उच्चतम और 84,286.40 के निम्नतम स्तर तक गया। निफ्टी भी 25.45 अंक या 0.10% उछलकर 25,868.60 पर बंद हुआ। दोपहर 1:45 से 2:45 बजे तक हुए इस विशेष सत्र में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण 1.20 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 470.89 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया।
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयरों में बढ़त
सेंसेक्स के 30 में से 17 शेयर बढ़त में रहे जबकि 13 में हल्की गिरावट दर्ज की गई। कोटक बैंक, एचसीएल टेक और आईसीआईसीआई बैंक जैसे बड़े शेयरों में अधिकतम 0.82% तक की गिरावट देखी गई। विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने 96.72 करोड़ रुपये की खरीदारी की, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने 607.11 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। यह संकेत देता है कि विदेशी निवेशक अब भी भारतीय बाजार के दीर्घकालिक अवसरों को लेकर आशावादी हैं।
10 वर्षों में सिर्फ दो बार गिरावट
पिछले 10 वर्षों के आंकड़े यह दर्शाते हैं कि विशेष मुहूर्त ट्रेडिंग सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी आठ बार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। केवल 2016 और 2017 में ही बाजारों ने नुकसान दर्ज किया था। 2022 में मुहूर्त ट्रेडिंग का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा, जिसने निवेशकों के मनोबल को नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया।