हरिद्वार। न्यू हरिद्वार व चंद्राचार्य चौक व्यापार मंडल ने लोहड़ी पर्व धूमधाम से मनाया। व्यापारियों ने सुंदरी मुंदरी गीत की थाप पर नृत्य किया और सभी को लोहड़ी की बधाई दी।
व्यापार मंडल के संरक्षक संजय सैनी ने लोहड़ी प्रज्वलित की। व्यापार मंडल अध्यक्ष मृदुल कौशिक ने कहा कि लोहड़ी का त्यौहार सूर्य देव और अग्नि को समर्पित है।
महामंत्री दीपक अग्रवाल व उपाध्यक्ष अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि लोहड़ी खुशीयों का पर्व है।
इस अवसर पर संरक्षक संजय सैनी, अजय कुमार, जगदीश पाहवा, कोषाध्यक्ष सुनील गुलाटी, योगेश वाधवा, विमल मल्होत्रा, मुनीष गर्ग, राहुल अग्रवाल, हैदर नकवी, प्रेम थापा, सुरेंद्र अग्रवाल, सतनाम सिंह भाटिया, सिद्धेश्वर चौहान, संजय पटुवर, संजय द्विवेदी, जितेंद्र मिंगलानी, संदीप कौशिक आदि व्यापारी शामिल रहे।