वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को काशी के कोतवाल बाबा कालभैरव और काशीपुराधिपति बाबा विश्वनाथ के दरबार में हाजिरी लगाई। दोनों मंदिरों में विधिवत दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री ने लोकसभा चुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत और प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना बाबा से की। मुख्यमंत्री ने कालभैरव के दरबार में दर्शन पूजन के दौरान विग्रह की आरती भी उतारी। मंदिर में दर्शन पूजन के बाद मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो गए। सोमवार 13 मई को पीएम के रोड-शो के लिए मुख्यमंत्री योगी फिर वाराणसी आएंगे।
गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रोड शो की तैयारियों को परखने के लिए मुख्यमंत्री शनिवार शाम शहर में आ गए थे। गृहमंत्री अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के रोड शो और नामांकन की तैयारियों को लेकर भाजपा के नेताओं के साथ बैठक की।
भाजपा के महमूरगंज स्थित केंद्रीय चुनाव कार्यालय में बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने गृहमंत्री अमित शाह के साथ दशाश्वमेधघाट पर गंगा आरती में सहभागिता की। इसके बाद उन्होंने यहीं से ड्रोन लेजर शो देखा। दोनों राजनेता करीब 56 मिनट तक गंगा घाट पर रहे, फिर भाजपा की मीटिंग में शामिल होने महमूरगंज स्थित केन्द्रीय कार्यालय चले गए।