नई दिल्ली। जदयू नेता एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी को राजग संसदीय दल के नेता चुने जाने का अनुमोदन किया है।
लोकसभा चुनावों के बाद चुनकर आए NDA के सांसदों की बैठक हो रही है। ये बैठक संसदीय दल के नेता के लिए हो रही है। इस बैठक की शुरुआत में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपने विचार रखे। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा है। संसदीय दल के नेता के लिए नाम का प्रस्ताव रखा है। अपने विचार रखते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि तीसरी बार NDA सरकार बनने जा रही है।
मोदी के नाम के प्रस्ताव पर समर्थन जताते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि आगे विपक्ष के लिए कोई गुंजाइश नहीं बचेगी। अगली बार मोदी जी एक बड़ी जीत हासिल करेंगे। इस मौके के बाद अब अगली बार कोई कसर नहीं है। हम लोग पूरे कार्यकाल मोदी जी के साथ रहेंगे। नीतीश कुमार ने इस दौरान कुछ ऐसा कहा जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुस्करा उठे। बिहार के मुख्यमंत्री ने कहा कि इधर-उधर जो थोड़ा-बहुत जीत गया है न, अगली बार जब आप आइएगा न तब ऊ सब भी हार जाएगा। कहा कि आज ही हो जाए शपथ ग्रहण।