नई दिल्ली। भारतीय ग्रैंडमास्टर डी. गुकेश ने सिंगापुर में आयोजित वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप 2024 में इतिहास रचते हुए चीन के डिंग लिरेन को 7.5-6.5 के स्कोर से हराकर वर्ल्ड टाइटल अपने नाम किया। इस जीत के साथ ही गुकेश न केवल विश्व चेस चैंपियन बनने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं, बल्कि वे यह खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय भी बन गए हैं। उनसे पहले यह उपलब्धि विश्वनाथन आनंद ने हासिल की थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ऐतिहासिक जीत पर डी. गुकेश को बधाई देते हुए इसे प्रेरणादायक और ऐतिहासिक बताया। उन्होंने कहा, “गुकेश की यह उपलब्धि देश के युवाओं को शतरंज में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित करेगी।”
‘अमित’ को ‘अब्दुल्ला’ बनाने पर समन जारी, मौलाना कलीम समेत 7 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा
इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) ने अपने आधिकारिक प्लेटफॉर्म पर लिखा, “डी. गुकेश इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चेस चैंपियन हैं!” यह उपलब्धि शतरंज जगत में भारत की बढ़ती ताकत को दर्शाती है।
कानपुर में पुलिस अफसर ने आईआईटी की छात्रा से किया बलात्कार, अफसर निलंबित, एसआईटी गठित
महज 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चेस चैंपियन बनना डी. गुकेश के लिए असाधारण उपलब्धि है। उनकी यह जीत भारत में शतरंज की लोकप्रियता को और बढ़ावा देगी और युवा खिलाड़ियों को नई प्रेरणा देगी।
पूर्व वर्ल्ड चेस चैंपियन विश्वनाथन आनंद ने भी गुकेश की इस उपलब्धि को भारतीय शतरंज के लिए मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, “गुकेश ने अपनी मेहनत और प्रतिभा से यह मुकाम हासिल किया है। यह भारतीय शतरंज के सुनहरे भविष्य की शुरुआत है।”