गाजियाबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 35 लाख के 150 चोरी व गुम मोबाइल बरामद
गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट की नगर जोन सर्विलांस टीम ने मोबाइल चोरी और गुमशुदगी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है। विभिन्न थानों के सहयोग से चलाए गए विशेष अभियान के तहत पुलिस ने कुल 150 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करीब 35 लाख रुपये बताई जा रही है।
इस अभियान के दौरान विभिन्न कंपनियों के मोबाइल फोन रिकवर किए गए। बरामदगी के बाद मोबाइल फोन के वास्तविक स्वामियों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित रूप से उनके मोबाइल सौंप दिए गए, जिससे नागरिकों में पुलिस के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।
थानावार बरामदगी की बात करें तो कविनगर थाना क्षेत्र से 42, विजयनगर से 36, साहिबाबाद से 16, नंदग्राम से 23, कोतवाली से 6, मधुबन बापूधाम से 19 और साहिबर थाना क्षेत्र से 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। इस प्रकार कुल 150 मोबाइल फोन रिकवर किए गए।
पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद ने आम नागरिकों से अपील की है कि मोबाइल फोन खोने या चोरी होने की स्थिति में तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत दर्ज कराएं और सीईआईआर पोर्टल पर भी जानकारी साझा करें, ताकि समय रहते मोबाइल को ट्रेस कर वापस दिलाया जा सके। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि भविष्य में भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे।
