नयी दिल्ली। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने जन साधारण आवास योजना-2025 के तीसरे चरण को बुकिंग के पहले ही दिन पूरा करते हुए सभी 679 फ्लैट बेच दिये। बुकिंग 15 जनवरी को शुरू हुई थी। ये फ्लैट कई इलाकों में बेचे गए, जिनमें नरेला ए1-ए4 (496 फ्लैट), नरेला जी-7/8 (130 फ्लैट), रोहिणी (50 फ्लैट) और नासिरपुर (3 फ्लैट) शामिल हैं।
नरेला उत्तरी दिल्ली में डीडीए के प्रमुख आवास ठिकानों में से एक बना हुआ है जहां किफायती, नियोजित इमारतें और भविष्य के विकास पर ध्यान केंद्रित करते हुए बड़े पैमाने पर आवासीय विकास किया जा रहा है। डीडीए अधिकारी ने बताया कि फेज-3 से कुल अनुमानित राजस्व लगभग 86.81 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने कहा, "यह डीडीए की किफायती आवास पहलों में जनता के मजबूत विश्वास को दर्शाता है। यह क्षेत्र नियोजित सेक्टर विकास, चौड़े सड़क नेटवर्क, औद्योगिक क्षेत्रों और शैक्षणिक संस्थानों से करीबी और दिल्ली के मास्टर प्लानिंग ढांचे में दीर्घकालिक शहरी विस्तार की महत्वपूर्ण क्षमता का फायदा उठाता है।" उन्होंने कहा, "नरेला ए1-ए4 और जी-7/जी-8 में फ्लैटों को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया नरेला को एक उभरते आवासीय केंद्र के रूप में बढ़ती स्वीकृति को और उजागर करती है। जनता की मांग और नीतिगत उद्देश्यों के अनुसार आगे भी आवास योजनाएं शुरू की जाती रहेंगी।"