ग्रेटर नोएडा में सगाई की रस्म में शामिल होने आये शख्स की दबंगों ने कार का शीशा तोड़ा, दो गिरफ्तार
नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर क्षेत्र के कस्बा जेवर में आयोजित एक सगाई की रस्म में शामिल होने आये एक शख्स के साथ तीन लोगों ने कार खड़ी करने को लेकर मारपीट की। इस मामले में आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर वाहनों का शीशा तोड़ दिया। पीड़ित पक्ष द्वारा मुकदमा दर्ज कराये जाने के बाद थाना पुलिस ने आज दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राहुल पुत्र जगत सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सिरसा गांव के रहने वाला है। पीड़ित के अनुसार 26 जनवरी की रात को वह अपने ताऊ के लड़के धर्मेंद्र के साथ कस्बा जेवर में आयोजित कुंवरपाल पुत्र शेरसिंह के पुत्र की सगाई की रस्म में शामिल होने आया था। वहां पर कार खड़ी करने को लेकर उनका कुछ लोगों से विवाद हुआ। पीड़ित के अनुसार नितिन उर्फ दारिया, शिवा और एक अज्ञात व्यक्ति ने पीड़ित के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने लाठी-डंडों से हमला कर उनके वाहनों का शीशा तोड़ दिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस को पता चला कि थाना जेवर क्षेत्रान्तर्गत कुंवरपाल पुत्र शेरसिंह निवासी मोहल्ला सल्लियान कस्बा जेवर के यहां पुत्र की सगाई की रस्म का कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान गली व सड़क में वाहनों को खडा करने को लेकर नितिन उर्फ दरिया पुत्र लोकेश व शिवकुमार उर्फ शिवा निवासी मौ. सल्लियान कस्बा जेवर के द्वारा वाहनों को हटाने के लिए कहा गया तो रास्ते से वाहन नहीं हटाये गए। इसी बात को लेकर आरोपी नितिन उर्फ दरिया व शिवकुमार उर्फ शिवा व अन्य लोगों द्वारा गाली-गलौच करने लगे मना करने पर दोनों पक्षों में कहासुनी होने लगी तो आरोपियों द्वारा वहां पर खडे वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य आरोपी नितिन उर्फ दरिया व शिवकुमार उर्फ शिवा को गिरफ्तार कर अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru

टिप्पणियां