ग्रेटर नोएडा में बल्क वेस्ट जेनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता, आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी
नोएडा। ग्रेटर नोएडा की स्वच्छता मुहिम को और आगे को बढ़ाते हुए प्राधिकरण ने बल्क वेस्ट जनरेटरों (रिहायशी सोसाइटियों) के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता शुरू की है। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पहले 9 जनवरी अंतिम तिथि थी, जिसे बढ़ाकर अब 31 जनवरी 2026 कर दिया गया है। प्रतियोगिता में अव्वल रहने वाले 5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। गैर रिहायशी संस्थाएं भी इसमें आवेदन कर सकती हैं। उनके लिए भी प्रथम द्वितीय व तृतीय और सांत्वना पुरस्कार की समान धनराशि तय की गई है। विजेताओं को आगामी 26 फरवरी से 1 मार्च तक प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के आयोजन के अवसर पर पुरस्कृत किया जाएगा।
दरअसल, ग्रेटर नोएडा में ठोस अपशिष्ट कूड़ा प्रबंधन नियम 2016 लागू है। इसके तहत बल्क वेस्ट जनरेटरों को कूड़े का निस्तारण खुद से करना होता है। प्राधिकरण री-साइकिल न हो पाने वाले इनर्ट वेस्ट को ही उठाता है। अधिकतर सोसाइटियां बल्क वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आती हैं। इस मुहिम को और बढ़ावा देने के लिए सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का स्वास्थ्य विभाग इस वर्ष भी बल्क वेस्ट जेनरेटरों के लिए स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है। प्राधिकरण के स्वास्थ्य विभाग ने बल्क वेस्ट जेनरेट करने वाली सभी रिहायशी सोसाइटियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। रिहायशी और गैर रिहायशी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट पर 26 दिसंबर 2025 से आवेदन हो रहे हैं। प्रतिभागी 31 जनवरी 2026 तक आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण ने प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए कई पैरामीटर तय किए हैं। इससे जुड़ी जानकारी भी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की वेबसाइट https://Gnida.up.gov.in पर मिल जाएगी।
इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए आने वाले आवेदनों को प्राधिकरण के विशेषज्ञों की टीम परखेगी और प्रतियोगिता के विजेताओं को फरवरी में प्रस्तावित पुष्प प्रदर्शनी के दौरान पुरस्कृत किया जाएगा। प्रतियोगिता में पहले पायदान पर रहने वाली रिहायशी व गैर रिहाइशी संस्थाओं को एक -एक लाख रुपये मिलेंगे। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 75000, तीसरे स्थान पर रहने वाले को 50 हजार तथा दोनों ही श्रेणी में दो-दो सफल आवेदकों को 25-25 हजार रुपये के सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने स्वच्छता रैकिंग प्रतियोगिता में ग्रेटर नोएडा की सभी सोसाइटियों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हमें फॉलो करें और हमसे जुड़े रहें।
(Follow us on social media platforms and stay connected with us.)
Youtube – https://www.youtube.com/@RoyalBulletinIndia
Facebook – https://www.facebook.com/royalbulletin
Instagram: https://www.instagram.com/royal.bulletin/
Twitter – https://twitter.com/royalbulletin
Whatsapp – https://chat.whatsapp.com/Haf4S3A5ZRlI6oGbKljJru
