नोएडा। नोएडा में पड़ रही कड़ाके के ठंड के बीच चोरों ने शहर के कई जगहों से 7 लोगों की मोटरसाइकिल चोरी कर ली। मोटरसाइकिल चोरी होने से वाहन मालिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर विभिन्न थानों की पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि नफीस नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल चोटपुर कॉलोनी के पास से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर-24 के प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया कि यश कुमार नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है वह सेक्टर-22 में रहता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल उसके घर के बाहर से चोरी कर लिया है।
थाना सेक्टर-8 क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक व्यक्ति का स्कूटर चोरी कर लिया। थाना सेक्टर-58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सौरव गुप्ता नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी स्कूटी सेक्टर-58 के पास से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में प्रशांत भारद्वाज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल सेक्टर-60 की पार्किंग से चोरी कर ली है।
वहीं थाना फेस-वन क्षेत्र से बदमाशों ने 3 लोगों की मोटरसाइकिल चुरा लिया है। थाना फेस-1 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि अशफाक नामक शख्स ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह नेक्शा शोरूम सेक्टर-1 में नौकरी करता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल वहां से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में भानु प्रकाश वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-10 स्थित एक कंपनी में वह काम करते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल कंपनी के बाहर से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में शाहजहां खातून ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी मोटरसाइकिल सेक्टर-3 से चोरी कर ली है।