नोएडा। दिल्ली में 26 जनवरी 1950 को देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने 21 तोपों की सलामी के साथ लाल किला पर ध्वजारोहण कर भारत को पूर्ण गणतंत्र घोषित किया। यह ऐतिहासिक क्षणों में गिना जाने वाला समय था। इसके बाद से हर वर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रूप में मनाया जाता है।
वहीं नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड के लिए फुल ड्रेस रिहर्सल तथा गणतन्त्र दिवस परेड के अवसर पर आज रात्रि 10 बजे से 23 जनवरी 2026 को कार्यक्रम समाप्ति तक तथा 25 जनवरी की रात्रि 10 बजे से 26 जनवरी को कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद गौतमबुद्ध नगर से दिल्ली राज्य में प्रवेश करने वाले तथा अन्यत्र जाने वाले मालवाहक (भारी, मध्यम व हल्के) वाहनों का सुरक्षा के दृष्टि से दिल्ली राज्य में प्रवेश प्रतिबंधित करने की घोषणा की है। यातायत पुलिस का कहना है कि परेड की तैयारियों के दौरान दिल्ली की ओर भारी वाहनों की आवाजाही से जाम और सुरक्षा संबंधी चुनौतियां पैदा हो सकती हैं। इसलिए डायवर्जन प्लान लागू किया गया है।
दिल्ली में गणतंत्र दिवस परेड की तैयारियों को देखते हुए नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने दिल्ली की ओर जाने वाले मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रोक लगा दी है। ट्रैफिक डायवर्जन आज 22 जनवरी की रात 10 बजे से शुरू होकर 23 जनवरी (रिहर्सल समाप्ति) तक लागू रहेंगे। यही पाबंदियां 25 जनवरी की रात 10 बजे से 26 जनवरी को परेड खत्म होने तक दोबारा लागू होंगी।
डीसीपी ट्रैफिक मनीषा ने बताया कि इस दौरान नोएडा से भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों का दिल्ली में प्रवेश वर्जित रहेगा। आवश्यक सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड को छूट दी गई है।
डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि प्रमुख डायवर्जन रूट्स इस प्रकार से है:-
*डीएनडी और चिल्ला बॉर्डर से दिल्ली जाने वाले वाहनों को यू-टर्न लेकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे की ओर भेजा जाएगा।
*कालिंदी कुंज से वाहनों को यमुना नदी से पहले अंडरपास तिराहे से डायवर्ट कर नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के जरिए निकाला जाएगा।
*यमुना एक्सप्रेसवे जीरो पॉइंट से परी चौक की ओर डायवर्जन रहेगा, जहाँ से वाहन ईपीई का उपयोग कर सकेंगे।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने 23 जनवरी को होने वाली फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है। विजय चौक से लाल किला- परेड का रिहर्सल मार्ग विजय चौक से शुरू होकर लाल किले तक जाएगा। दिल्ली पुलिस भीड़ में संदिग्धों की पहचान के लिए एआई पावर्ड स्मार्ट ग्लासेस और फेशियल रिकग्निशन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रही है। वहीं जनता से अपील की गई है कि वे दिल्ली जाने के लिए निजी वाहनों के बजाय मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें, जो सामान्य रूप से संचालित रहेंगी।
दिल्ली जाने के लिए निजी वाहनों के बजाय मेट्रो सेवाओं का उपयोग करें, जो सामान्य रूप से संचालित रहेंगी कुछ स्टेशनों पर प्रवेश व निकास सीमित हो सकता है ट्रैफिक जाम या किसी भी सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 9971009001 पर संपर्क करने की नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने कहा है।