ग्रेटर नोएडा । उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिला पुलिस आयुक्त ने सोमवार देर रात अपराध से जुड़ी बैठक (क्राइम मीटिंग) के दौरान बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए ग्रेटर नोएडा क्षेत्र बिसरख के थाना प्रभारी और संबंधित सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) को उनके पद से हटा दिया। यह कार्रवाई हाल के दिनों में सामने आए कई आपराधिक मामलों और पुलिसिंग में लापरवाही को लेकर की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते दिनों ग्रेटर नोएडा की ला रेजिडेंशिया सोसायटी में लिफ्ट के अंदर एक बुजुर्ग महिला से लूट के प्रयास का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था। इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए थे। वीडियो के वायरल होने के बाद आम जनता और पुलिस अधिकारियों के बीच भी नाराजगी देखी गई।
बताया जा रहा है कि इस घटना के अलावा भी थाना क्षेत्र में बढ़ते अपराध, मामलों के समय पर खुलासे न होने और प्रभावी निगरानी की कमी को लेकर पुलिस आयुक्त पहले से ही असंतुष्ट थे। देर रात की अपराध से जुड़ी बैठक में इन सभी बिंदुओं की समीक्षा के बाद थाना प्रभारी बिसरख और संबंधित एसीपी को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया। पुलिस आयुक्त ने बैठक के दौरान स्पष्ट निर्देश दिए कि अपराध नियंत्रण में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। जल्द ही बिसरख थाने में नए प्रभारी की तैनाती किए जाने की संभावना है। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है और अन्य थाना प्रभारियों को भी सतर्क रहने के संकेत मिले हैं।