बुलंदशहर में आनंदा मिल्क प्लांट पर इनकम टैक्स की बड़ी रेड, इलाके में हड़कंप
बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आनंदा मिल्क प्लांट पर बड़ी कार्रवाई की है।
जानकारी के मुताबिक, स्याना क्षेत्र में गढ़ रोड पर स्थित आनंदा मिल्क प्लांट में इनकम टैक्स की टीम ने अचानक छापा मारा। कार्रवाई के दौरान ड्यूटी पर पहुंच रहे कर्मचारियों को गेट पर ही रोक दिया गया, जबकि प्लांट के अंदर मौजूद कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए गए।
सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स अधिकारी प्लांट के अंदर लेन-देन और वित्तीय रिकॉर्ड से जुड़े दस्तावेजों की गहन जांच कर रहे हैं। इस दौरान कई अहम फाइलें और कागजात जब्त किए गए हैं, जो कथित तौर पर इनकम टैक्स चोरी से जुड़े बताए जा रहे हैं।
सूत्रों का यह भी कहना है कि टीम को टैक्स चोरी से संबंधित कुछ पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं, हालांकि फिलहाल विभाग की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।
फिलहाल, आनंदा मिल्क प्लांट में इनकम टैक्स की कार्रवाई जारी है, और पूरे इलाके में इस रेड को लेकर चर्चाओं का माहौल गर्म है।
