सलमान नहीं… शाहरुख थे निशाने पर! मंत्री रघुराज सिंह के बयान ने पलटी मारी या कहानी?
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर ऐसा बयान सामने आया है, जहां शब्द पहले दौड़ पड़े और सफाई बाद में उनके पीछे-पीछे आती नजर आई। मामला है प्रदेश सरकार में मंत्री रघुराज सिंह का, जिनका एक बयान इन दिनों सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक चर्चा का विषय बना हुआ है।
मामला गर्माया तो मंत्री रघुराज सिंह ने अचानक यू-टर्न ले लिया। अब उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि सलमान खान अच्छे अभिनेता हैं और उनका बयान सलमान के लिए नहीं बल्कि शाहरुख खान के लिए था। यानी नाम गलत लिया गया, लेकिन भावना वही थी।
इस सफाई के बाद सवाल और गहरे हो गए। जब मंच से लगातार सलमान खान का नाम लिया जा रहा था, तो वह बयान शाहरुख खान के लिए कैसे हो गया। अगर बात शाहरुख की थी, तो सलमान का नाम बीच में कैसे आ गया। राजनीतिक जानकार इसे साधारण बयान की चूक नहीं, बल्कि पूरी गाड़ी के फिसलने जैसा बता रहे हैं।
विपक्ष ने इस मुद्दे पर तंज कसते हुए कहा कि जब मंत्री खुद यह तय नहीं कर पा रहे कि उन्होंने किसके बारे में क्या कहा, तो जनता उनके बयानों पर भरोसा कैसे करे। वहीं सोशल मीडिया पर मीम्स और कटाक्षों की बाढ़ आ गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या संविधान की शपथ में बयानों की जिम्मेदारी भी शामिल होती है या नहीं।
फिलहाल, मंत्री रघुराज सिंह का यह बयान अब सिर्फ बयान नहीं रहा, बल्कि राजनीतिक कटाक्ष, मीम और बहस का पूरा पैकेज बन चुका है। भारतीय राजनीति में कब कौन सा नाम जुबान पर आ जाए और कब बयान बदल जाए—यही सियासत का वो ट्विस्ट है, जो अक्सर सुर्खियों में आ जाता है।
