नोएडा। नोएडा एवं ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रहने वाली दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर अगवा करने के आरोप में युवकों के खिलाफ थाना सेक्टर-63 और थाना कासना क्षेत्र में पीड़ित परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया है। दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस टीम गठित कर किशोरियों की तलाश कर रही है।
थाना सेक्टर-63 के प्रभारी निरीक्षक अमित काकरान ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह चोटपुर कॉलोनी के 25 फुटा रोड स्थित अपने मकान में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी 16 वर्षीय बेटी 9 जनवरी से घर से लापता है। पीड़ित के अनुसार उन्होंने अपनी बेटी को काफी दिनों तक ढूंढा, लेकिन उसे उसका कुछ पता नहीं चला। पीड़ित के अनुसार जांच के दौरान उन्हें पता चला है कि अरविंद यादव नामक युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर अगवा करके ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि टीम गठित कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
वहीं थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि कस्बा कासना में रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 14 जनवरी से उसकी 17 वर्षीय बेटी घर से लापता है। महिला के अनुसार उसने अपनी बेटी को काफी तलाश किया लेकिन वह नहीं मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला ने आशंका व्यक्त की है कि उसकी बेटी को कोई बहला-फुसलाकर अगवा कर ले गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।