Thursday, November 21, 2024

मीटिंग में दिए गए निर्देशों का उपायुक्त उद्योग करें निरंतर फॉलोअप :- जिलाधिकारी मनीष बंसल

सहारनपुर। जिलाधिकारी मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक आयोजित की गई। जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक के दौरान जिलाधिकारी मनीष बंसल ने निर्देश दिए कि निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त प्रकरणों का समय सीमा के अंदर निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने उपायुक्त उद्योग को निर्देश दिए कि बैठक में दिए गए निर्देशों का निरंतर फॉलोअप करें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग से प्रत्येक सप्ताह वार्ता की जाए। डीएम मनीष बंसल ने कहा कि निर्धारित समयसीमा में उद्यमियों की समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक में पारित निर्णयों का समय से अनुपालन सुनिश्चित करें।
दिल्ली रोड स्थित छिदबना रोड पर इकाइयों से निकलने वाले गंदे पानी की निकासी हेतु जिला पंचायत को निर्देश दिए गए कि एक सप्ताह के अंदर नाले की सफाई कराकर पानी की उचित निकासी सुनिश्चित की जाए। जिला पंचायत द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल एक करोड़ तक की लागत के कार्यों को कराने की सहमति बनी। मै0 गौरी इंटरप्राइजेज ग्राम कुम्हारहेड़ा देहरादून रोड पर पानी की निकासी हेतु नाली निर्माण के प्रकरण पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा एक सप्ताह के अंदर स्वयं विजिट किया जाएगा।
मै0 अमरगंगा एग्रो फूड्स प्राइवेट लि०, छजपुरा, देहरादून रोड के मुख्य गेट के बाहर पानी निकासी के लिए निर्माणाधीन नाला को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। मै० जीत पोल्ट्री फार्म छजपुरा रोड तक जलभराव की समस्या से निजात के लिए सड़क की मरम्मत और साफ सफाई करने के निर्देश दिए। कामधेनु औद्योगिक क्षेत्र में जनता रोड से पराग डेरी के बराबर वाली सड़क के शेष कार्य को 01 सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम को दिए। उन्होंने कहा कि अगर निर्धारित समय में कार्य पूर्ण नहीं हुआ तो ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करने की कार्यवाही की जाए।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर रोहित सिंह सजवान ने कहा कि उद्योग बंधुओं के पुलिस संबंधी प्रकरणों को प्राथमिकता से निस्तारित कराया जाएगा। इस अवसर पर डीएफओ श्वेता सैन, डीसी डीआईसी वीके कौशल, उद्यमीगण अनूप खन्ना, रविन्द्र मिगलानी, अनुपम गुप्ता सहित अन्य उद्यमी और विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।
- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,306FansLike
5,466FollowersFollow
131,499SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय