बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में शराब के नशे में एक युवक ने अपने ही पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। घटना गंज थाना अंतर्गत ओझा ढाना गांव की है, जहां रविवार देर रात यह वारदात हुई। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पिता सूरज पटेल (50) ने बताया कि उनका बेटा अरविंद पटेल (25) शराब के नशे में घर पहुंचा था।
किसी युवती को लेकर पहले विवाद हुआ, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गया। गुस्से में आकर आरोपी बेटे ने पहले पिता पर गर्म पानी डाला, इसके बाद ईंट और लकड़ी से उनके सिर पर हमला कर दिया। हमले में पिता के सिर में गंभीर चोटें आईं और वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़े। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची गंज पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल बैतूल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। पीड़ित पिता ने बताया कि आरोपी बेटा पहले भी शराब के नशे में घर में विवाद और मारपीट करता रहा है। गंज थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी बेटे की तलाश शुरू कर दी है।