बाढ़ पीड़ित किसानों की बेटियों के विवाह का खर्च उठाएगी शिवसेना, शिंदे ने किया बड़ा ऐलान

Maharashtra News: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने गुरुवार को मुंबई के नेस्को सेंटर में आयोजित शिवसेना की परंपरागत रैली में बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में बाढ़ से प्रभावित किसानों की बेटियों के विवाह का पूरा खर्च उनकी शिवसेना उठाएगी। शिंदे ने अपने कार्यकर्ताओं को इस सामाजिक कार्य के लिए पूरी तरह जुट जाने का निर्देश दिया।
किसानों के घर-घर पहुंच रही मदद
समाजसेवा और राजनीति का संतुलन
शिंदे ने कहा कि उनकी राजनीति का आधार शिवसेना संस्थापक बालासाहेब ठाकरे का दिया हुआ मूलमंत्र है – 80% समाजसेवा और 20% राजनीति। उन्होंने विपक्षी नेता उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा कि, “उद्धवजी ने तो आजतक किसी को एक पैकेट बिस्कुट तक नहीं भेजा, जबकि हमारी शिवसेना समाज के हर वर्ग की मदद कर रही है।”
उद्धव ठाकरे का पलटवार और शिंदे का जवाब
उसी दिन शिवाजी पार्क में आयोजित शिवसेना (यूबीटी) की रैली में उद्धव ठाकरे ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार को बाढ़ के बाद केंद्र से पैसा मांगने दिल्ली जाना पड़ा। उन्होंने केंद्र पर आरोप लगाया कि किसानों को राहत देने की बजाय चुनावों से पहले महिलाओं के खातों में 10-10 हजार रुपये डालकर वोट खरीदे जा रहे हैं।
इसके जवाब में शिंदे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र को पहले की तुलना में पांच गुना अधिक धनराशि दी है। इससे राज्य में कई विकास कार्य पूरे हो रहे हैं।
पीएम मोदी और बालासाहेब ठाकरे का जिक्र
शिंदे ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाकर और अयोध्या में राम मंदिर बनवाकर बालासाहेब ठाकरे के सपनों को साकार किया है। इसलिए उद्धव ठाकरे को उन पर टिप्पणी करने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
किसानों को भरोसा दिलाया शिंदे ने
रैली के अंत में शिंदे ने एक बार फिर दोहराया कि बाढ़ प्रभावित किसानों और उनके परिवारों की पूरी जिम्मेदारी शिवसेना उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह मदद केवल दान नहीं है, बल्कि समाज को संबल देने की शिवसेना की परंपरा है।