हरिद्वार में जंगल से बाजार तक दहशत! ज्वालापुर के कटहरा बाजार में घुसे जंगली जानवर”
हरिद्वार। हरिद्वार से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां वन विभाग की अनदेखी अब आम लोगों की जान पर भारी पड़ती नजर आ रही है।
हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र के कटहरा बाजार में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब जंगली जानवर अचानक बाजार के बीच पहुंच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बारहसिंघा और नीलगाय जंगलों से भटकते हुए सीधे बाजार में घुस आए, जिससे दुकानदारों और राहगीरों में दहशत फैल गई। जानवरों को देखते ही लोग इधर-उधर भागने लगे, कई दुकानों के शटर आनन-फानन में गिरा दिए गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगलों के पास लगातार हो रहे अतिक्रमण और वन विभाग की लापरवाही के चलते जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में पहुंच रहे हैं। इससे पहले भी कई बार इस तरह की घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद जानवरों को सुरक्षित जंगल की ओर खदेड़ा गया।
हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन स्थानीय लोगों में डर का माहौल बना हुआ है।
अब सवाल यह है कि
👉 क्या वन विभाग भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाएगा?
👉 या फिर हरिद्वार के बाजारों में जंगली जानवरों की एंट्री आम होती जाएगी?
फिलहाल हरिद्वार में दहशत का माहौल है और लोग सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।
