रेलवे ट्रैक बना मौत का रास्ता! अमरोहा में ट्रेन की चपेट में आकर तेंदुए की दर्दनाक मौत
अमरोहा। जिले से इस वक्त की बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आने से एक तेंदुए की दर्दनाक मौत हो गई। यह घटना गजरौला थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां रेलवे ट्रैक के किनारे तेंदुए का शव पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों ने जब ट्रैक के पास तेंदुए का शव देखा तो इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। शुरुआती आशंका जताई जा रही है कि तेंदुआ रात के समय रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन की चपेट में आ गया।
वन विभाग का कहना है कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि तेंदुआ जंगल से भटककर रिहायशी इलाके की ओर कैसे पहुंचा। वहीं, घटना के बाद आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है।
फिलहाल वन विभाग और रेलवे विभाग मिलकर मामले की जांच में जुटे हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही तेंदुए की मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।
