यूपी में नए साल पर मौसम की मार, 35 जिलों में घना कोहरा, वेस्ट यूपी में बारिश का अलर्ट
लखनऊ/मुजफ्फरनगर। नए साल 2026 का स्वागत उत्तर प्रदेश में मौसम की दोहरी मार के साथ हो रहा है। जश्न और उत्साह के बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने गलन, कोहरे और बारिश को लेकर 'ऑरेंज अलर्ट' जारी किया है। जहाँ एक ओर प्रदेश के 35 जिलों में गुरुवार को घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है, वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद और मुजफ्फरनगर जैसे इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है।
कानपुर सबसे ठंडा, पश्चिमी यूपी में बारिश के आसार बुधवार को कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहाँ न्यूनतम तापमान 4.6°C रिकॉर्ड किया गया। इसके बाद बाराबंकी (4.8°C) और शाहजहांपुर (5.9°C) का नंबर रहा। मौसम विभाग के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से 1 जनवरी को पश्चिमी यूपी के मुजफ्फरनगर, मेरठ, नोएडा और बागपत में बारिश हो सकती है, जिससे ठिठुरन और बढ़ेगी।
प्रदूषण की मार: मेरठ सबसे प्रदूषित ठंड के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी मुसीबत बना हुआ है। मेरठ इस समय गाजियाबाद और नोएडा को पीछे छोड़कर प्रदेश का सबसे प्रदूषित शहर बना हुआ है, जहाँ वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 344 दर्ज किया गया।
इन जिलों के लिए चेतावनी: मौसम विभाग ने बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा, झांसी, ललितपुर और आसपास के इलाकों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की है। अगले 48 घंटों में तापमान में उतार-चढ़ाव जारी रहेगा और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 से 5 डिग्री नीचे बना रह सकता है।
रॉयल बुलेटिन (Royal Bulletin) अपने सभी पाठकों से अपील करता है कि नए साल के जश्न के दौरान सुरक्षित रहें, ड्राइविंग करते समय हेडलाइट का प्रयोग करें और ठंड से बचाव के उचित इंतजाम रखें।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
