भारत बना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, 2030 तक 'तीसरी शक्ति' बनने का लक्ष्य
नई दिल्ली। साल 2025 का अंत भारत के लिए एक स्वर्णिम अध्याय लेकर आया है। भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी आर्थिक धमक दिखाते हुए जापान को पीछे छोड़ दिया है और अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का गौरव हासिल कर लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, भारत की जीडीपी (GDP) 4.18 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँच गई है।
अर्थशास्त्रियों ने सराहा भारत का 'ग्रोथ मॉडल' दुनिया भर के दिग्गज अर्थशास्त्री भी भारत की इस छलांग से प्रभावित हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि बुनियादी ढांचे (Infrastructure) में भारी निवेश, डिजिटल क्रांति और विनिर्माण (Manufacturing) क्षेत्र में आए उछाल ने भारत को इस मुकाम पर पहुँचाया है। अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि भारत की विकास दर वैश्विक मंदी के बावजूद स्थिर बनी रहेगी, जो इसे भविष्य की सबसे बड़ी उम्मीद बनाती है।
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
