जोमैटो-स्विगी समेत कई डिलीवरी पार्टनर्स की हड़ताल, 16 घंटे काम और कमाई केवल 700 रूपये ?
नई दिल्ली। एक तरफ जहाँ पूरा देश नए साल 2026 के जश्न और उल्लास में डूबा है, वहीं ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करने वाली दिग्गज कंपनियों के 'डिलीवरी पार्टनर्स' ने अपनी मांगों को लेकर मोर्चा खोल दिया है। जोमैटो, स्विगी, ब्लिंकिट, जेप्टो, एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स से जुड़े हजारों गिग वर्कर्स ने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है, जिससे ऑनलाइन ऑर्डर करने वाले ग्राहकों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।
त्योहारी सीजन में सेवाओं पर संकट नए साल के मौके पर जब खाने-पीने और उपहारों की होम डिलीवरी की मांग चरम पर होती है, ऐसे समय में इस हड़ताल ने कंपनियों के माथे पर बल ला दिए हैं। कई शहरों में डिलीवरी का 'वेटिंग टाइम' बढ़ गया है या सेवाएं पूरी तरह बंद दिखाई दे रही हैं। वहीं, विपक्षी दलों ने भी इस मुद्दे को लपकते हुए गिग वर्कर्स के लिए सख्त कानून और न्यूनतम वेतन की मांग उठाई है। गिग वर्कर्स और कंपनियों के बीच की इस खींचतान का सीधा असर आपकी जेब और सुविधा पर पड़ने वाला है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
