मुज़फ्फरनगर में सीओ समेत 11 पुलिसकर्मियों की सेवा पूरी, पुलिस लाइन में दी गई भावभीनी विदाई
मुजफ्फरनगर। साल के अंतिम दिन यानी 31 दिसंबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार में उस समय एक भावुक माहौल देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश पुलिस सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले 11 पुलिसकर्मी अपनी लंबी और निष्कलंक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस विशेष अवसर पर आयोजित विदाई समारोह में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा ने सभी पुलिसकर्मियों को फूल-माला पहनाकर और उपहार भेंट कर सम्मानित किया।
इन पुलिसकर्मियों की हुई विदाई सेवानिवृत्त होने वालों में फुगाना के क्षेत्राधिकारी (CO) नीरज सिंह प्रमुख रहे। उनके साथ अभिसूचना इकाई की महिला उपनिरीक्षक अनीता चौहान, डायल-112 के नरेंद्रपाल सिंह, थाना रामराज के शिवदत्त सिंह, थाना सिविल लाइन के नरवीर सिंह, कोतवाली नगर के बने सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन के राजवीर सिंह व किशनलाल, सम्मन सेल के जितेंद्र सिंह, बुढ़ाना फायर स्टेशन के एफएसएसओ अंतराम सिंह और लीडिंग फायरमैन मुन्नेलाल को ससम्मान विदाई दी गई।
इस गौरवशाली क्षण के दौरान एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल, एसपी अपराध इंदु सिद्धार्थ और प्रतिसार निरीक्षक ऊदल सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल और सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
