यूपी में 50 IPS अफसरों का हुआ प्रमोशन, लखनऊ और अयोध्या रेंज के IG बने ADG, सहारनपुर-मेरठ समेत 6 जिलों के SSP बने DIG
लखनऊ। नए साल की पूर्व संध्या पर उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए कैडर के 50 IPS अधिकारियों को पदोन्नति का उपहार दिया है। इस सूची में आईजी (IG) रैंक से लेकर एसपी (SP) रैंक तक के अधिकारी शामिल हैं। विशेष रूप से लखनऊ और अयोध्या रेंज के आईजी अब एडीजी (ADG) रैंक में प्रमोट हो गए हैं।
2001 बैच के तीन महत्वपूर्ण अधिकारियों को आईजी से एडीजी बनाया गया है। इसमें लखनऊ रेंज के आईजी तरुण गाबा और अयोध्या रेंज के आईजी प्रवीण कुमार शामिल हैं। इनके अलावा कानपुर पुलिस कमिश्नरेट में तैनात ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर आशुतोष कुमार को भी एडीजी रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इन सभी अधिकारियों को जल्द ही नई जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती हैं।
आईजी बने 2008 बैच के अफसर
2008 बैच के 6 डीआईजी (DIG) अब आईजी रैंक में प्रमोट हुए हैं। इनमें केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे किरण एस, आनंद सुरेश राव कुलकर्णी, एन. कोलांची, अमित वर्मा और राजीव मल्होत्रा के नाम शामिल हैं।
सहारनपुर और मेरठ एसएसपी अब बने डीआईजी
2012 बैच के 13 अधिकारियों को एसपी से डीआईजी रैंक में पदोन्नति मिली है। इसमें वेस्ट यूपी के महत्वपूर्ण जिलों के कप्तान शामिल हैं। सहारनपुर के एसएसपी आशिष तिवारी और मेरठ के एसएसपी विपिन टांडा अब डीआईजी बन गए हैं। इनके साथ ही पीलीभीत के अभिषेक यादव, मिर्जापुर के सोमेन वर्मा, गोरखपुर के राज करन नैय्यर और लखीमपुर के संकल्प शर्मा भी डीआईजी रैंक में प्रमोट हुए हैं। इसी बैच के विजय ढुल, घुले सुशील चंद्रभान, सचींद्र पटेल, प्रताप गोपेंद्र यादव, यमुना प्रसाद, संतोष कुमार मिश्रा और हेमराज मीणा को भी पदोन्नति मिली है।
28 अधिकारी बने एसएसपी
पदोन्नति की इस लिस्ट में 2013 बैच के 28 अधिकारियों को भी खुशखबरी मिली है। इन सभी को एसपी रैंक से 'कलर बैंड' यानी एसएसपी (SSP) रैंक में प्रमोशन दिया गया है। इनमें शामिल हैं: सुनीति, अनुराग आर्या, अभिषेक महाजन, आशीष श्रीवास्तव, ख्याति गर्ग, गौरव ग्रोवर, रोहित सिंह साजवान, आकाश तोमर, अनुराग वत्स, डॉ. सतीश कुमार, यशवीर सिंह, अमित कुमार प्रथम, सिद्धार्थ शंकर मीणा, गणेश प्रसाद साहा, कुंवर अनुपम सिंह, अनिल कुमार पांडेय, देवेश कुमार पांडेय, सुशील कुमार शुक्ला, नरेंद्र कुमार सिंह, नित्यानंद राय, श्याम नारायण सिंह, डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह, कमलेश कुमार दीक्षित, उदय शंकर सिंह, राजेश द्विवेदी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जय प्रकाश सिंह, दिनेश त्रिपाठी, त्रिभुवन सिंह, राम सेवक गौतम और अजीत कुमार सिंहा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
