यूपी में ठंड और कोहरे की मार — जनवरी की शुरुआत होगी बारिश से!
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का कहर लगातार जारी है। सुबह से ही राजधानी लखनऊ, सीतापुर, बलरामपुर और श्रावस्ती जैसे इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है, दृश्यता 50 मीटर से भी नीचे पहुंच गई है। मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में भी ठंड का सिलसिला जारी रहने वाला है।
आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 1 जनवरी को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। इससे नए साल की शुरुआत के साथ ठंड का असर और बढ़ सकता है।
कोहरे का असर सिर्फ सड़कों पर ही नहीं बल्कि हवाई और रेल यातायात पर भी देखा जा रहा है। सोमवार को कई फ्लाइटें रद्द या घंटों देर से चलीं। दिल्ली से गोरखपुर की दो फ्लाइटें रद्द कर दी गईं, जबकि गोरखधाम एक्सप्रेस करीब 13 घंटे की देरी से गोरखपुर पहुँची। यात्रियों को पूरी रात प्लेटफॉर्म पर गुजारनी पड़ी।
मौसम विभाग ने देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर समेत पूर्वी यूपी के कई जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। लोगों को यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
