ममता बनर्जी ने ‘शकुनी के चेले’ से की अमित शाह की तुलना, बीजेपी नेताओं ने ममता को दिया करारा जवाब !
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की आहट के साथ ही सियासी पारा सातवें आसमान पर पहुँच गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर अब तक का सबसे तीखा हमला बोलते हुए उनकी तुलना महाभारत के नकारात्मक पात्रों 'शकुनी' और 'दुशासन' से कर दी है। ममता के इस बयान ने बंगाल से लेकर दिल्ली तक के राजनीतिक गलियारों में भूचाल ला दिया है।
पहलगाम हमला और घुसपैठ पर छिड़ी रार घुसपैठियों के मुद्दे पर घिरी ममता बनर्जी ने पलटवार करते हुए पहलगाम हमले का जिक्र किया और केंद्र सरकार की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि भाजपा अपनी नाकामियां छुपाने के लिए बंगाल पर मनगढ़ंत आरोप लगा रही है।
बीजेपी का करारा जवाब ममता के इस बयान पर भाजपा ने तुरंत पलटवार किया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि ममता बनर्जी हार के डर से अपनी भाषा की मर्यादा खो चुकी हैं। भाजपा का कहना है कि बंगाल की जनता इस बार 'दीदी' के अहंकार को तोड़ेगी। घुसपैठ के मुद्दे पर भाजपा ने साफ किया कि टीएमसी का 'वोट बैंक' ही अवैध घुसपैठियों पर टिका है, जिसे अब खत्म किया जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
