कैनविज ग्रुप का सीईओ 800 करोड़ की ठगी में घिरा, यूपी-बिहार-झारखंड में दर्ज हैं 40 मुकदमें, कसेगा शिकंजा
बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र से शुरू हुए कैनविज ग्रुप (Canwiz Group) के करीब 800 करोड़ रुपये की ठगी के मामले में पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। ग्रुप के सीईओ कन्हैया लाल गुलाटी के खिलाफ उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड सहित विभिन्न राज्यों में कुल 40 आपराधिक मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस अब 'ऑपरेशन कन्विक्शन' के तहत अभियुक्त को जल्द से जल्द सजा दिलाने की तैयारी में है।
संपत्ति जब्तीकरण और गैंगस्टर एक्ट की तैयारी बरेली परिक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक (DIG) अजय कुमार साहनी ने बताया कि न्यायालय में विचाराधीन इन मामलों में प्रभावी पैरवी की जा रही है। अभियुक्त के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत संपत्ति जब्तीकरण, गैंग पंजीकरण और हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया भी प्रचलित है। पुलिस का उद्देश्य आरोपी को अधिकतम सजा दिलाना और ठगी गई रकम की भरपाई सुनिश्चित करना है।
सहयोगी भी पुलिस के रडार पर ठगी के इस बड़े नेटवर्क में कन्हैया लाल गुलाटी के सहयोगियों की भी जांच की जा रही है। इसमें मौ. यासीन और आशीष महाजन के नाम प्रमुखता से सामने आए हैं। आशीष महाजन के खिलाफ अकेले बारादरी थाने में 9 और प्रेमनगर थाने में 1 मुकदमा दर्ज है। पुलिस इन सभी आरोपितों के खिलाफ सबूत जुटाकर वैधानिक कार्रवाई तेज कर रही है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में
रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !
