मेरठ। रेलवे रोड को बागपत रोड से जोड़ने के लिए प्रस्तावित लिंक रोड के निर्माण के लिए जिलाधिकारी ने प्रमुख सचिव लोक निर्माण अनुभाग-2 को पत्र लिखकर रक्षा विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिलने की बात बताते हुए बुनियादी ढांचे के लिए 26 करोड़ रुपए जारी करने का आग्रह किया है।
डीएम ने पत्र में कहा है कि मेडा के बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पारित कर जैन नगर के निकट सैन्य फार्म की रक्षा भूमि, जिस पर वर्तमान में आवासीय परिसर निर्मित हैं। इसके पीछे के भाग में उपलब्ध भूमि पर 12 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण बाह्य विकास निधि से कराए जाने की स्वीकृति दी गई है। इस पर रक्षा विभाग ने अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी कर दिया है। इस भूमि पर निर्माण के 26 करोड़ 14 लाख 95 हजार 157 रुपए अवमुक्त किए जाएं ताकि मेडा इस पर निर्माण कार्य शुरू कर सके।