शामली। जनपद थाना क्षेत्र के गांव एक भट्टे पर काम करने वाली एक 18 वृषिया युवती ने कथित रूप से अपने ऊपर भूत प्रेत के साये के चलते अपनी हाथ की नशे काट ली युवक़ी को गंभीर हालत में उसके परिजन अस्पताल में लेकर आये जहां से उसे गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर कर दिया।
परिजनों का कहना है कि वह परिजनों के साथ भट्टे पर मजदूरी करती है। पिछले सप्ताह एक युवक इस भट्टे पर मर गया था। जिसके बाद भट्टे पर अजीब सी दहशत फैल गई। यूवक की मौत के कुछ दिनों बाद उक्त युवती प्रभा अजीब सी हरकत करने लगी उसके परिजनों ने बताया कि उससे फोन पर बात की गई तो उसने खुद को भी नहीं पहचाना तथा अलूल-जलूल बात करने लगी।
उसके बाद एक मौलवी को वहाँ झाड़ने के लिए भी बुलाया गया था। लेकिन युवती को कोई आराम नहीं मिला। गंभीर हालत के चलते इस युवती को शामली के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां उसकी हालत को देखते हुए से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। युवती के परिजन उसके ऊपर भूत-प्रेत का साया मान रहे हैं।