सहारनपुर (नागल)। कस्बा नागल के रेलवे रोड निवासी सागर ने बताया कि वह टैंट के सामान की दुकान करता है। बीते शुक्रवार को उसके मोबाइल फोन पर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया और उसने शादी में टैंट लगाने की बात करते हुए एडवांस की रकम देने के लिए एक रुपया ट्रांसफर करने को कहा। जैसे ही उसने एक रुपया ट्रांसफर किया तो उसने ओटीपी की जानकारी कर आठ हजार रुपये बैंक खाते से पार कर लिए। पीड़ित ने थाने की साइबर सेल को तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।