25 साल बाद वापसी पर कानूनी पेंच! ‘चांदनी बार रिटर्न्स’ के नाम को लेकर भंडारकर एंटरटेनमेंट और संदीप सिंह आमने-सामने

Chandni Bar 2: साल 2001 में मधुर भंडारकर के निर्देशन में बनी सुपरहिट फिल्म ‘चांदनी बार’ ने दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। अब करीब 25 साल बाद निर्माता संदीप सिंह ने इसके दूसरे भाग ‘चांदनी बार रिटर्न्स’ की घोषणा कर दी, जिससे फैंस में उत्साह था। लेकिन घोषणा के कुछ ही दिनों बाद इस टाइटल को लेकर बड़ा विवाद सामने आ गया है।
IMPPA का नोटिस और भंडारकर एंटरटेनमेंट की शिकायत
टाइटल के अनधिकृत उपयोग पर सख्ती
IMPPA के पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि ‘चांदनी बार’ टाइटल भंडारकर एंटरटेनमेंट की पंजीकृत संपत्ति है। पूर्व लिखित स्वीकृति के बिना इसका उपयोग कानूनन गलत माना जाएगा। पत्र में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि निर्माता तुरंत टाइटल का इस्तेमाल बंद नहीं करते, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
मूल ‘चांदनी बार’ की कहानी और पहचान
2001 में रिलीज हुई ‘चांदनी बार’ ने वेश्यावृत्ति, डांस बार और मुंबई के अंडरवर्ल्ड की अंधेरी दुनिया की सच्चाई को बड़े प्रभावशाली तरीके से दिखाया था। इसमें तब्बू और अतुल कुलकर्णी ने दमदार प्रदर्शन किया था। अनन्या खरे, राजपाल यादव, मीनाक्षी सहानी और विशाल ठक्कर भी फिल्म में अहम भूमिकाओं में थे।
सीक्वल की उम्मीद और विवाद का असर
‘चांदनी बार रिटर्न्स’ को लेकर फैंस में उत्साह था, लेकिन अब टाइटल विवाद ने प्रोजेक्ट की दिशा पर प्रश्नचिह्न लगा दिया है। यह देखना दिलचस्प होगा कि संदीप सिंह और मधुर भंडारकर के बीच कानूनी और क्रिएटिव मोर्चे पर यह मामला कैसे सुलझता है।