दीपिका पादुकोण का बड़ा झटका: 1000 करोड़ कमाने वाली फिल्म के सीक्वल से बाहर हुईं एक्ट्रेस

बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के फैंस के लिए एक चौंकाने वाली खबर आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1000 करोड़ की कमाई करने वाली ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के सीक्वल से दीपिका को मेकर्स ने बाहर कर दिया है। यह वही फिल्म है जिसके पहले पार्ट में दीपिका ने प्रभास के साथ लीड रोल निभाया था और उनकी अदाकारी को खूब सराहा गया था।
बेटी के जन्म के बाद फिल्मों से दूरी
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर किया ऐलान
इस मामले पर प्रोडक्शन हाउस वैजयन्ती फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल (Twitter) के ज़रिए बयान जारी करते हुए साफ कहा कि दीपिका पादुकोण अब फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी पार्ट 2’ का हिस्सा नहीं होंगी। पोस्ट में लिखा गया—
“काफी विचार-विमर्श के बाद यह फैसला लिया गया है कि दीपिका फिल्म के दूसरे पार्ट में शामिल नहीं होंगी। हमारी उनकी लंबी पार्टनरशिप यहीं समाप्त होती है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हैं।”
पहले भी छोड़ी थी साउथ की बड़ी फिल्म
यह पहला मौका नहीं है जब दीपिका पादुकोण ने किसी साउथ प्रोजेक्ट से दूरी बनाई हो। इससे पहले भी वह निर्देशक संदीप वांगा रेड्डी और प्रभास की फिल्म ‘स्पिरिट’ को छोड़ चुकी हैं। लगातार साउथ फिल्मों से उनका नाम कटना इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दीपिका का नया प्रोजेक्ट AA22 X A6
जहाँ एक तरफ दीपिका पादुकोण की झोली से बड़े साउथ प्रोजेक्ट निकल रहे हैं, वहीं दूसरी ओर वह जल्द ही अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर एटली की फिल्म ‘AA22 X A6’ में नजर आने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दीपिका इस फिल्म में लीड रोल प्ले करेंगी और शूटिंग के लिए जल्दी ही अबू धाबी रवाना होंगी। फैंस को अब उनकी इस नई फिल्म से बड़ी उम्मीदें हैं।