मेरठ। मेरठ में एक अनोखा मामला सामने आया है। एक आरोपी ने युवती को नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर दुष्कर्म किया। वहीं, इस मामले में थाने में पंचायत हुई तो आरोपी ने पीड़िता से शादी रचा ली। आरोपी ने पीड़िता के गले में जयमाला डालकर सात फेरे लिए।
यूपी के मेरठ में एक अनोखा मामला सामने आया है। बताया गया कि दुष्कर्म पीड़िता की आरोपी के साथ ही शादी करा दी गई। हालांकि, इससे थाने में पंचायत हुई थी।
नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर किया था दुष्कर्म
बताया गया कि आरोपी ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर युवती से दुष्कर्म किया था। इस मामले में आरोपी के खिलाफ थाने में शिकायत की गई थी। वहीं, थाने में पुलिस की मौजूदगी में दोनों पक्षों के बीच घंटों तक पंचायत हुई।
थाने में हुई पंचायत में आरोपी ने युवती से शादी करने का वादा कर लिया। इसके बाद दोनों परिवारों के सदस्यों की मौजदूगी में मंदिर में युवक-युवती ने जयमाला डालकर सात फेरे लिए।
पीड़ित युवती के पिता ने बताया कि जल्द दोनों की कोर्ट मैरिज कराई जाएगी। उधर, टीपी नगर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार का कहना है कि दोनों के परिवार के बीच सहमति हो गई है। दोनों ने मंदिर में शादी रचा ली है।