Saturday, March 1, 2025

जलालाबाद में मुख्यमंत्री के विरूद्ध टिप्पणी पर आरोपी के साथ ग्रुप एडमिन भी पुलिस ने कसा शिकंजा

जलालाबाद। जलालाबाद से संचालित एक व्हाट्सएप ग्रुप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इंगित करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में न सिर्फ आरोपी बल्कि ग्रुप एडमिन पर भी पुलिस की सख्त नजर है।

मुज़फ्फरनगर की कचहरी में वकील के साथ मार पिटाई, पत्नी के साथ चल रहा था आरोपी का मुकदमा

 

जलालाबाद के मौहल्ला सगाजी पुरा निवासी परवेज द्वारा “मिशाले यारी” नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था। इस ग्रुप में अंकुर शर्मा नाम के व्यक्ति द्वारा मुख्यमंत्री को इंगित करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट डाली गई। इस पर भाजपा के जलालाबाद मण्डल अध्यक्ष चक्रेश राणा ने आपत्ति जताते हुए थानाभवन थाने में तहरीर दर्ज कराई।

मुज़फ्फरनगर में मुठभेड़ में हिस्ट्रीशीटर समेत पांच गौ तस्करों को किया गिरफ्तार, दो के पैर में लगी लगी

 

इसके बाद आरोपी युवक के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। मुकदमा दर्ज होने के बाद से आरोपी फरार बताया जा रहा है। वहीं, थानाभवन पुलिस ने ग्रुप बनाने वाले परवेज की तलाश में उसके जलालाबाद आवास पर दबिश डाली है। पुलिस ने ग्रुप में बने अन्य एडमिन से भी पूछताछ की है।

मुज़फ्फरनगर में अंग्रेजी शराब के ठेके से लाखों रूपये की शराब चोरी, 25 हज़ार की नकदी भी ले गए

 

विवादित पोस्ट को विवाद के तुरंत बाद ग्रुप एडमिन द्वारा हटाने का प्रयास किया गया था। थानाभवन पुलिस के चौकी प्रभारी पवन उपाध्याय ने बताया कि ग्रुप एडमिन, आरोपी एवं ग्रुप बनाने वाले पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। पुलिस इस मामले में कड़ी कार्रवाई कर अपराधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए कटिबद्ध है।

- Advertisement -

Royal Bulletin के साथ जुड़ने के लिए अभी Like, Follow और Subscribe करें |

 

Related Articles

STAY CONNECTED

74,854FansLike
5,486FollowersFollow
143,143SubscribersSubscribe

ताज़ा समाचार

सर्वाधिक लोकप्रिय