स्ट्रोक से जान बचाने में बेहद कारगर 'फास्ट' फॉर्मूला, समझें यहां
नई दिल्ली। इंडियन आइडल सीजन 3 के विजेता और अभिनेता प्रशांत तमांग का मात्र 43 वर्ष की उम्र में स्ट्रोक से निधन हो गया है। यह दुखद घटना एक बार फिर स्ट्रोक के खतरों की याद दिलाती है। ऐसे में स्ट्रोक से जागरुकता ही बचाव है। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय ने ऐसे समय में लोगों को जागरूक करने के लिए महत्वपूर्ण सलाह 'फास्ट' के रूप में दी है। स्ट्रोक के शुरुआती लक्षणों को पहचानकर पीड़ित की जान बचाई जा सकती है। स्ट्रोक को ब्रेन अटैक भी कहा जाता है। यह तब होता है जब दिमाग तक खून और ऑक्सीजन पहुंचने में अचानक रुकावट आ जाती है।
संतुलित आहार लें, जिसमें गर्म, ताजा, पौष्टिक भोजन जैसे दालें, सब्जियां, सूप और घी-तेल युक्त चीजें हों, जबकि ठंडा, सूखा, तला-भुना या बासी भोजन से परहेज करें। रोजाना समय पर भोजन करें और कभी भूखा न रहें। नियमित हल्का व्यायाम या योग करें तथा तिल के तेल से शरीर की मालिश (अभ्यंग) करें, जिससे रक्त संचार बेहतर होता है और वात शांत रहता है। इसके साथ ही तनाव को कम करने के लिए ध्यान, प्राणायाम या गहरी सांस लेने की आदत डालें और धूम्रपान, शराब से पूरी तरह दूर रहें। हाई ब्लड प्रेशर और डायबिटीज जैसी बीमारियों को नियंत्रण में रखें।
