नोएडा। ग्रेटर नोएडा के थाना जेवर में एक व्यक्ति ने अपने ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अलीगढ़ में सस्ती जमीन दिलवाने का झांसा देकर उससे 55 लाख 50 हजार रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि जितेंद्र पुत्र रामवीर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जनपद अलीगढ़ के रहने वाले राम प्रकाश पुत्र नाहर सिंह की बेटी कोमल से वर्ष 2019 में उसका रिश्ता तय हुआ है था। वर्ष 2020 में उसके साथ उसका विवाह हुआ। उसके ससुर राम प्रकाश ने उससे कहा कि जेवर क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण के बाद जो तुमको मुआवजा मिला है तुम जनपद अलीगढ़ में जमीन ले लो। मैं तुम्हें सस्ती दर पर जमीन दिलवा दूंगा।
मुज़फ्फरनगर में चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने किया औचक निरीक्षण, बेहतर सफाई के लिए दिए निर्देश
पीड़ित के अनुसार उसने अपने होने वाले ससुर पर विश्वास करके उनके खाते में 36 लाख 50 हजार रुपए तथा नकद के रूप में 19 लाख रुपया दे दिया। पीड़ित के अनुसार उनके ससुर ने 55 लाख 50 हजार रुपए ले लिया। जब उसने जमीन का बैनामा कराने के लिए कहा तो वह टाल-मटोल करते रहा। इसी बीच पीड़ित का विवाह कोमल से हो गया।
पीड़ित के अनुसार जब उसने अपने ससुर से कहा कि जमीन का बैनामा करा दो तो उसने बैनामा कराने से इनकार कर दिया। अब गाली-गलौज कर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ है।